SAIL Recruitment 2024: लाखों रुपए की सैलरी वाली पक्की सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) की तरफ से 100 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली गई हैं. इन पदों पर अगर आपका सिलेक्शन हो गया तो आपको 25 हजार रुपये से लेकर 2,40,000 रुपये प्रति महीने तक सैलरी मिलेगा. ये नौकरियां कंसल्टेंट, मेडिकल ऑफिसर, सर्वेयर समेत कई पदों पर निकलीं हैं. इन नौकरियों के लिए एज लिमिट 28 साल से लेकर 44 साल तय की गई है. किस पद के लिए क्या क्वालिफिकेशन जरूरी है इस जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट sail.co.in पर जा सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 मई है. अभ्यर्थियों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट, साक्षात्कार, कौशल/ट्रेड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 108 पद भरे जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Government Jobs: भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी का मौका, 10वीं पास और ग्रेजुएट जल्दी करें अप्लाई