Government Jobs: बिना एग्जाम दिए अगर एक लाख दस हजार रुपए की सैलरी पाना चाहते है और वो भी पक्की सरकारी नौकरी में...तो ये खबर आपके लिए ही है. दरअसल, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड यानी BHEL ने GDMO और स्पेशलिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने का मन बना रहे हैं, तो वे ऑफिशियल वेबसाइट bhel.com के जरिए इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. GDMO और सीएमपी (स्पेशलिस्ट) के पदों के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार की उम्र 45 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. जो कोई भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, उनका सिलेक्शन पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. अगर आप भी BHEL में नौकरी करना चाहते हैं तो 25 अप्रैल या उससे पहले तक ही अप्लाई कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Govt Jobs: 83,000 की सैलरी वाली चाहिए नौकरी...तो NTPC में तुरंत करें आवेदन