NCERT Jobs 2024: सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे उम्मीदवारों के लिए एक गुड न्यूज़ है. राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद यानी (NCERT) ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके तहत उम्मीदवार 60 हजार तक की सैलरी वाली नौकरी पा सकते हैं. इस भर्ती अभियान के जरिए NCERT में कुल 30 पदों पर भर्ती की जाएगी. इनमें एकेडमिक कंसल्टेंट के 03 पद, बाइलिंगुअल ट्रांसलेटर के 23 पद और जूनियर प्रोजेक्ट फेलो के 04 पद भरे जाएंगे. इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कितना पढ़ा लिखा होना जरूरी है इसके लिए आप ऑफिशियल साइट ncert.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं और जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की लास्ट डेट 10 मई 2024 तय की गई है.
एज लिमिट
इस अभियान के तहत एकेडमिक कंसल्टेंट पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 45 साल होनी चाहिए. वहीं, बाइलिंगुअल ट्रांसलेटर पद के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 45 साल और जूनियर प्रोजेक्ट फेलो के लिए 40 साल तय की गई है.
ऐसा होगा सिलेक्शन
आवेदन करने वाले उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इंटरव्यू में परफॉर्मेंस के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाएगा.
इतनी मिलेगी सैलरी
एकेडमिक कंसल्टेंट पद पर चयनित उम्मीदवारों को सैलरी 60 हजार रुपये, बाइलिंगुअल ट्रांसलेटर पद के लिए 30 हजार रुपये और जूनियर प्रोजेक्ट फेलो पद पर चयनित उम्मीदवारों को 31 हजार रुपये मिलेगा. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Government Jobs: लाखों रुपए सैलरी और पक्की सरकारी नौकरी...जल्दी करें अप्लाई