Government Jobs: CBI (Central Bureau Of Investigation) में नौकरी की इच्छा रखने वालों के लिए गुड न्यूज है. CBI ने डायरेक्ट भर्ती के लिए 12 फरवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू की है. इस भर्ती के तहत, स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट cbi.gov.in पर जा सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 मार्च 2024 है.
अनिवार्य योग्यता क्या है ?
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एलएलबी की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा, उम्मीदवार के पास बार काउंसिल में बतौर वकील नामांकन सर्टिफिकेट होना चाहिए. साथ ही हाई कोर्ट में अपराधिक मामलो में कार्य करने का अनुभव भी होना चाहिए.
CBI भर्ती 2024 के लिए ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए सबसे ऑफिशियल वेबसाइट cbi.gov.in पर जाएं.
वहां होम पेज पर मौजूद भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
वहां मांगी जाने वाली तमाम जानकारी को आराम से भरें.
मांगी जाने वाली डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करें.
आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए तय किए गए आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना एप्लिकेशन फॉर्म अपने पास रख लें.