Government Jobs: कैबिनेट सचिवालय में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. भारत सरकार ने कई तरह के पदों पर बहाली की सूचना दी है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 6 नवंबर, 2023 तक इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
इन पदों पर निकली भर्ती
भारत सरकार की तरफ से डिप्टी फील्ड ऑफिसर (तकनीकी) में कई ब्रांचेज जैसे सूचना प्रौद्योगिकी/कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार, सिविल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में पद भरे जाने हैं. कंप्यूटर साइंस/सूचना प्रौद्योगिकी के 60 पद, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार में 48 पद, सिविल इंजीनियरिंग में 2 पद, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 2 पद शामिल हैं.
योग्या और उम्र
कैबिनेट सचिवालय में सरकारी नौकरी पाने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी में ग्रेजुएट या साइंस या किसी अन्य तकनीकी या साइंटिफिके डिसिप्लिन में मास्टर डिग्री होनी चाहिए. वहीं इस भर्ती के लिए उम्र सीमा की बात करें, तो 01-06-2023 तक 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. हालांकि रिजर्वेशन कैटेगरी में छूट दी गई है.
सैलरी
भारत सरकार की तरफ से कैबिनेट सचिवालय के तहत निकाली गई नौकरी में चयनित होने पर 90,000 रुपये मिलेगी. साथ ही अतिरिक्त भत्ते और लाभ भी दिए जाएंगे.
ऐसे करें आवेदन
नोटिफिकेशन को पढ़कर सभी जरूरी डोक्यूमेंट्स के साथ दिए गए पते पर 6 नवंबर, 2023 तक जमा करा दें.