Government Jobs: सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (All India Institute of Medical Sciences), भुवनेश्वर (Bhubaneswar) ने ग्रुप बी और सी के पदों के लिए सरकारी नौकरी निकारी है. पात्र उम्मीदवार (Eligible Candidates) ऑफिशियल वेबसाइट aiimsbhubaneswar.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
भुवनेश्वर एम्स (AIIMS) की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 775 पदों पर सरकारी भर्ती निकाली गई है. इसमें ग्रुप बी के 186 और ग्रुप सी के 589 पदों पर भर्ती की जाएगी. भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 1 जुलाई को जारी किया गया था, लेकिन इच्छुक उम्मीदवार 30 जुलाई तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
पद और उम्र सीमा
भुवनेश्वर एम्स में जिन पदों पर भर्ती निकली है, उनमें सीनियर नर्सिंग ऑफिसर, जिसके लिए उम्र सीमा 21 - 35 साल, वोकेशनल काउंसलर, जिसके लिए उम्र सीमा 21- 35 वर्ष, असिस्टेंट लॉन्ड्री सुपरवाइजर के पद के लिए उम्र सीमा 18-30 वर्ष और कोडिंग क्लर्क के पद पर, जिसके लिए उम्र सीमा 18-30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
एप्लीकेशन फीस
इस भर्ती के लिए अनारक्षित/ओबीसी के लिए 3000 रुपये, एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस के लिए 2400 रुपये, जबकि दिव्यांग कैंडिडेट के लिए फीस में छूट दी जाएगी.
कैसे होगा सिलेक्शन सिलेक्शन ?
इस सरकारी नौकरी के लिए पहले कंप्यूटर आधारित टेस्ट यानि (CBT) टेस्ट होगा, उसके बाद स्किल टेस्ट /कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा यानि (CPT) का पेपर होगा.
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट aiimsbhubaneswar.nic.in जाएं
होम पेज पर भर्ती के लिए दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें
पूछी गई जानकारी के अनुसार फॉर्म भरें
भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले पात्रता अच्छी तरह से जांच लें