Government Jobs: 10वीं पास के लिए पक्की सरकारी नौकरी का मौका, बिना परीक्षा के होगी सीधी भर्ती

Updated : Mar 06, 2024 06:09
|
Editorji News Desk

Government Job: 10वीं पास हैं...और सरकारी नौकरी की आस लगाए बैठे हैं...तो ये खबर आपके लिए ही है. आपके पास भारतीय डाक विभाग यानी इंडियन पोस्ट ऑफिस में काम करने का सुनहरा मौका है. इसलिए बिना देरी करते हुए इंडियन पोस्ट ऑफिस की ऑफिशियल वेबसाइट https://indiapostgdsonline.gov.in/ पर जाएं...और तुरंत नौकरी के लिए अप्लाई करें...याद रहे इसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 19 मार्च है...18 से 56 साल के लोग अप्लाई कर सकते हैं...और सबसे खास बात ये कि ये भर्ती बिना किसी परीक्षा के होगी. इसलिए ये एक ऐसा मौका है जो आपको गंवाना नहीं चाहिए.

पोस्ट ऑफिस भर्ती 2024 के लिए आवेदन फीस
यदि आपको पोस्ट ऑफिस भर्ती के लिए आवेदन देना है तो इसके लिए आपको कोई भी एप्लीकेशन फीस नहीं देनी है. बता दें कि इस वैकेंसी के लिए भारतीय डाक विभाग के द्वारा आवेदन की प्रक्रिया को पूरी तरह से निशुल्क रखा गया है. ऐसे में सब श्रेणी के इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन मुफ्त में दे सकते हैं.

पोस्ट ऑफिस भर्ती के लिए आयु सीमा
भारतीय डाक विभाग में आवेदन देने के लिए जरूरी है कि आप निर्धारित आयु सीमा के अंतर्गत आते हो. इसके लिए विभाग ने अधिकतम आयु सीमा 56 साल रखी है. प्रत्येक उम्मीदवार की आयु की गणना विभागीय अधिसूचना के अनुसार की जाएगी. वहीं जो अभ्यर्थी आरक्षित श्रेणी के तहत आते हैं उन्हें सरकारी निर्देश अनुसार अधिकतम आयु सीमा में कुछ वर्षों की छूट अवश्य दी जाएगी.

पोस्ट ऑफिस भर्ती के लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यता
जो उम्मीदवार डाक विभाग भर्ती 2024 के लिए अपना एप्लीकेशन फॉर्म जमा करना चाहते हैं तो अनिवार्य है कि आवेदक योग्यता रखता हो. यहां बता दें कि इसके अंतर्गत उम्मीदवार ने कम से कम 10वीं कक्षा तक पढ़ाई की हो और साथ में उसके पास ड्राइविंग का 3 वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए. इसके अलावा पोस्ट ऑफिस भर्ती के लिए उम्मीदवार ने होमगार्ड एंड सिविल वॉलंटरी के रूप में 3 साल तक काम किया होना अनिवार्य है.

जो इच्छुक उम्मीदवार पोस्ट ऑफिस भर्ती 2024 के लिए आवेदन देना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करें

पोस्ट ऑफिस भर्ती के लिए अभ्यर्थी को ऑफलाइन मोड में एप्लीकेशन फॉर्म जमा करना होगा। तो इसके लिए सबसे पहले अनिवार्य है कि भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर लें.
उसके बाद इस अधिसूचना को अच्छे से पढ़ लें और इसके अंदर जो भी जानकारी लिखी गई है उसे ठीक से समझ लें.
अब नोटिफिकेशन में दिए गए आवेदन फार्म का प्रिंट आउट निकाल लें.
इस एप्लीकेशन फॉर्म में आपसे जो भी विवरण पूछा गया है उसे बिल्कुल सही-सही दर्ज कर दें
अब आप सभी जरूरी डॉक्यूमेंट अपने आवेदन फार्म के साथ लगा दें
इस एप्लीकेशन फॉर्म को अब एक लिफाफे में डाल दें और फिर इसको अस्सिटेंट पोस्ट मास्टर जनरल (रिक्रूटमेंट), ओ/ओ चीफ पोस्टमास्टर जनरल जे एंड के सर्कल, मेघदूत भवन, रेलहेड कंपलेक्स जम्मू – 180012 के पते पर पोस्ट कर दें
यहां पर आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि आपका आवेदन पत्र आवेदन करने की अंतिम तिथि यानी की 19 मार्च 2024 तक अवश्य दिए गए पते पर पहुंच जाना चाहिए

पोस्ट ऑफिस भर्ती के लिए आवेदन आरंभ हो चुके हैं और ऐसे में अगर आपको भारतीय डाक विभाग में ग्रुप सी के पद पर काम करना है तो आप अपना आवेदन पत्र तुरंत जमा कर दें. सभी उम्मीदवारों के लिए बिना परीक्षा के सरकारी नौकरी पाने का यह एक गोल्डन अवसर है. इसलिए यदि भारतीय डाक विभाग में आपको काम करना है तो इस मौके का आपको आज ही फायदा उठा लेना चाहिए.

Government Jobs: 12वीं पास के लिए 60 हजार रुपए की पक्की सरकारी नौकरी...लास्ट डेट से पहले करें अप्लाई

 

Government Jobs

Recommended For You

editorji | भारत

Fake News: NEET PG 2024 की नई तारीखों को लेकर झांसे में न आएं, देखें WARNING!

editorji | भारत

Delhi University में LLB की परीक्षाएं स्थगित, आज से ही होना था एग्जाम

editorji | भारत

NEET विवाद पर पहली बार बोले PM Modi, संसद में पेपर लीक पर कही ये बड़ी बात

editorji | भारत

CSIR-UGC-NET की परीक्षा भी हुई कैंसिल, संसाधनों की कमी का दिया हवाला

editorji | भारत

'NEET परीक्षा रद्द नहीं की जाएगी...', शिक्षा मंत्री Dharmendra Pradhan का बड़ा बयान