Government Jobs: गरीबी रेखा से नीचे गुजारा करने वाली विधवा और तलाकशुदा महिलाओं के लिए सरकार नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. दरअसल, यूपी में आंगनबाड़ी के 500 से ज्यादा पदों पर बंपर भर्ती शुरू होने वाली है.
विधवा और तलाकशुदा को वरीयता
खास बात ये है कि इस नौकरी में बीपीएल यानी बिलो पावर्टी लाइन वाली विधवा और तलाकशुदा महिलाओं को वरीयता दी जाएगी. इनका पद खाली रहने पर दूसरे उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
18 से 35 साल तक हो उम्र
उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 और ज्यादा से ज्यादा 35 साल के बीच होनी चाहिए. इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है. साथ ही आवेदन करने वाली महिला उसी ग्राम पंचायत या वार्ड की निवासी होनी चाहिए. जहां के लिए वो आवेदन कर रही है.
ये भी पढ़ें: Government Jobs: 12वीं पास के लिए पुलिस में निकली नौकरी, देरी हुई तो निकल जाएगा मौका