Government Jobs Latest Updates: सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है. भारत सरकार में केंद्रीय कार्मिक मंत्री जीतेंद्र सिंह ने लोकसभा में Govt Job Vacancy Latest updates को शेयर किया. सरकार ने अगस्त 2022 तक के ताजा आंकड़े शेयर करते हुए बताया कि केंद्र के अधीन आने वाली कुल नौकरियों में ग्रुप A, ग्रुप B और ग्रुप C के कुल 9,79,327 पद खाली हैं. सरकार ने ये भी बताया कि किन किन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है. साथ ही, UPSC, SSC, RRB की भर्तियों से जुड़े ताजा अपडेट भी शेयर किए गए.
केंद्र सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों में कुल 9.79 लाख पद खाली हैं. इसमें से सबसे ज्यादा वैकेंसी Group C में हैं. केंद्रीय विभाग में ग्रुप सी के पदों पर कुल वैकेंसी 8,36,936 है. इसके बाद Group B की वैकेंसी आती है, जिसमें 1,18,807 पद खाली हैं. वहीं, Group A में खाली पदों की संख्या 23,584 है.
केंद्रीय मंत्री Jitendra Singh ने बताया कि भारत सरकार के मंत्रालयों और विभागों में कुल स्वीकृत पद 40 लाख 35 हजार 203 है. इनमें से, 30 लाख 55 हजार 876 पदों 1 मार्च 2021 तक नियुक्तियां हो चुकी थीं.
बात करें भारतीय रेलवे की, तो यहां सबसे ज्यादा 2,93,943 पद खाली हैं. रेलवे में 15 लाख 14 हजार 7 स्वीकृत पद हैं. इसके बाद है रक्षा मंत्रालय. Defense Ministry (सिविल) में पदों की संख्या 2,64,704 है. तीसरे क्रम पर गृह मंत्रालय है, जहां 1,43,563 पद भरे जाने हैं.
उप राष्ट्रपति सचिवालय में सबसे कम नौकरियां है. वहां इनकी संख्या सिर्फ 8 हैं. Agricultural Research and Education में 13 पद और Public Asset Management में 14 पद खाली हैं. प्रधानमंत्री ऑफिस (PMO) में कुल 129 भरे जाने हैं. पीएमओ में कुल पद 446 हैं. वहीं राष्ट्रपति सचिवालय में 380 स्वीकृत पद हैं जिसमें से 91 खाली हैं.
जितेंद्र संह ने Lok Sabha में बताया कि 2018-2021 की अवधि में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कुल 13,238 पदों पर भर्ती की. UPSC ने 2019-20 में सबसे ज्यादा 5,230 भर्तियां की. वहीं, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने तीन साल में 1 लाख 330 पदों पर नियुक्तियां की हैं. इस विभाग ने 2020-2021 में सबसे ज्यादा 68,891 पदों पर भर्तियां कीं. वहीं, रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने तीन साल में कुल 1,51,900 नौकरियों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी की. 2019-20 की अवधि में ये संख्या सबसे ज्यादा 1,28,456 रही.
ये भी देखें- दो करोड़ अमेरिकन नौकरी छोड़ चुके हैं. 78 परसेंट लोग एक साल के अंदर नौकरी छोड़ देंगे.