Government Jobs: 90 हजार रुपए सैलरी वाली पक्की सरकारी नौकरी का मौका, ऐसे करें अप्लाई

Updated : May 28, 2024 06:32
|
Editorji News Desk

NTPC Jobs 2024: अगर आप अच्छे सैलरी पैकेज वाली जॉब की तलाश कर रहे हैं  तो ये खबर आपके काम की है. दरअसल, नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) लिमिटेड ने एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती निकाली है. अगर इस नौकरी के लिए आप सेलेक्ट हुए तो आपको हर महीने 90 हजार रुपए की सैलरी मिलेगी. लेकिन ध्यान रहे कि सिर्फ 3 पदों पर ही भर्ती निकली है. इसलिए जल्दी करें. इस नौकरी के लिए क्या क्वालिफिकेशन चाहिए और कैसे अप्लाई करना है उसके लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट ntpc.co.in पर जाएं. बता दें कि अप्लाई करने की लास्ट डेट 10 जून 2024 है.

जरूरी योग्यता

आवेदक के पास बीई/ बीटेक की डिग्री किसी भी विषय में कम से कम 65 फीसदी नंबरों के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से और एमबीए/पीजीडीएम (फाइनेंस/मार्केटिंग). 65% अंकों के साथ बीई/बीटेक किए हुए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. साथ ही भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) के सदस्य/एसोसिएट, जिनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ में डिग्री हो वे आवेदन कर सकेंगे. आवेदक के पास 2 से लेकर 4 साल का अनुभव भी होना चाहिए.

उम्र सीमा

अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

इतनी मिलेगी सैलरी ?

चयनित उम्मीदवारों को 90 हजार रुपये प्रतिमाह के हिसाब से वेतन मिलेगा.

आवेदन शुल्क

इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी, EWS कैंडिडेट्स को 300 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि रिजर्व्ड कैटेगरी के उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है. अधिक डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.

किस तरह करें आवेदन ?

स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक साइट ntpc.co.in पर जाएं.
स्टेप 2: इसके बाद अभ्यर्थी होमपेज पर सम्बंधित लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करें.
स्टेप 4: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें.
स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.
स्टेप 6: फिर अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
स्टेप 7: इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म सबमिट कर दें.
स्टेप 8: फिर अभ्यर्थी आवेदन पत्र को डाउनलोड करें.
स्टेप 9: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल लें.

ये भी पढ़ें: IOCL Recruitment 2024: 12वीं पास के लिए यहां निकली बंपर नौकरी, फटाफट करें अप्लाई

NTPC

Recommended For You

editorji | भारत

Fake News: NEET PG 2024 की नई तारीखों को लेकर झांसे में न आएं, देखें WARNING!

editorji | भारत

Delhi University में LLB की परीक्षाएं स्थगित, आज से ही होना था एग्जाम

editorji | भारत

NEET विवाद पर पहली बार बोले PM Modi, संसद में पेपर लीक पर कही ये बड़ी बात

editorji | भारत

CSIR-UGC-NET की परीक्षा भी हुई कैंसिल, संसाधनों की कमी का दिया हवाला

editorji | भारत

'NEET परीक्षा रद्द नहीं की जाएगी...', शिक्षा मंत्री Dharmendra Pradhan का बड़ा बयान