Indian Railways में सब-इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल के 4,660 पदों पर नौकरी निकली है. इनमें से 4,208 पद कॉन्स्टेबल के और 452 पद सब-इंस्पेक्टर के हैं. सब-इंस्पेक्टर पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए एज लिमिट 20 से 28 साल है. ऐसे ही कॉन्स्टेबल पदों के लिए दसवीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसकी एज लिमिट 18 से 28 साल है. सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा. जैसे ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट और डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन. सब-इंस्पेक्टर पद पर सेलेक्ट होने पर शुरुआती सैलरी 35,400 रुपये महीना दी जाएगी. जबकि कॉन्स्टेबल पद पर सेलेक्ट होने पर महीने की सैलरी 21,700 रुपये होगी.इन पदों के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 14 मई 2024 है.
भर्ती से संबंधित जरूरी जानकारी
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ध्यान रखें कि कांस्टेबल के लिए आवेदन हेतु शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास निर्धारित की गई है. इसके अलावा सब इंस्पेक्टर के लिए ग्रेजुएट उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं.
कांस्टेबल पद के लिए उम्र सीमा 18 से 28 साल और सब इंस्पेक्टर के लिए 20 से 28 साल निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी.
ऑनलाइन एप्लीकेशन में किसी भी तरह के बदलाव के लिए 15 से 24 मई तक का समय दिया गया है. आवेदन की अंतिम तारीख 14 मई है.
बात करें आवेदन शुल्क की तो जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के लिए 500 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है. वहीं सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए 250 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है। आवेदन फॉर्म में बदलाव के लिए भी 250 रुपए देने होंगे. सभी शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैकिंग के साथ-साथ यूपीआई से भी हो जाएगा.
भर्ती के लिए शारीरिक मापदंड योग्यता
इस भर्ती के लिए होने वाले फिजिकल टेस्ट में जनरल और ओबीसी कैटेगिरी में पुरुष उम्मीदवारों के लिए 165 सेंटीमीटर लंबाई रखी गई है. वहीं महिला उम्मीदवारों के लिए 157 सेंटीमीटर है। एससी/एसटी पुरुष उम्मीदवारों के लिए 160 सेंटीमीटर हाईट रखी गई है. यहीं पर महिला उम्मीदवारों के लिए 152 सेंटीमीटर हाईट निर्धारित की गई है.
इसके अलावा कांस्टेबल के लिए जनरल, ओबीसी, एससी और एसटी के पुरुष उम्मीदवारों को 5 मिनट 45 सेकेंड में 1600 मीटर की दौड़ लगानी होगी. सब इंस्पेक्टर के लिए 1600 मीटर की दौड़ 6 मिनट 30 सेकेंड में पूरी करनी होगी.
महिला उम्मीदवारों को कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के लिए 800 मीटर की दौड़ लगानी होगी. इसके लिए सब इंस्पेक्टर की दौड़ में 4 मिनट का और कांस्टेबल की दौड़ में 3 मिनट 40 सेकेंड का समय मिलेगा.
ये भी पढ़ें: Government Jobs: 10वीं पास वालों के लिए सरकारी नौकरी, 60 हजार से ज्यादा सैलरी