Government Jobs: अगर आप भी रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry) में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. रक्षा मंत्रालय ने स्टेनोग्राफर ग्रेड- II (Stenographer Grade-II) और सीनियर स्टोर कीपर के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने का मन बना रहे हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से 12वीं पास की मार्कशीट होनी चाहिए. साथ ही उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से ज्यादा और 27 साल से कम होनी चाहिए.
सिर्फ 4 पद ही हैं, जल्दी करें आवेदन
रक्षा मंत्रालय में इस भर्ती के जरिए कुल 04 पदों पर बहाली की जानी है. इनमें तीन पद स्टेनोग्राफर ग्रेड- II के लिए और 1 पद सीनियर स्टोर कीपर का है. इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा.
81,100 रुपये तक मिलेगी सैलरी
जिन उम्मीदवारों का चयन रक्षा मंत्रालय भर्ती 2024 के लिए होता है, उन्हें सैलरी के तौर पर 25,500 रुपये से 81,100 रुपये भुगतान किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Kota में नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने काटी नस, फंदे पर लटकी, मां ने बचाया