Government Jobs: BSF में निकली बंपर पदों पर भर्ती, ये उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई

Updated : May 22, 2024 06:13
|
Editorji News Desk

Government Jobs: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए BSF से अच्छी खबर आई है. सीमा सुरक्षा बल ने कई पदों पर नौकरी निकालीं हैं. पैरामेडिकल स्टाफ, एसएमटी वर्कशॉप, पशु चिकित्सा स्टाफ में ये भर्तियां निकलीं हैं. जिनके लिए आवेदन प्रोसेस शुरू हो गया है. ध्यान रहे कि अप्लाई करने की आखिरी तारीख 17 जून 2024 है. इन नौकरियों के लिए कितनी क्वालिफिकेशन चाहिए और एज लिमिट क्या है ? वो जानने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जा सकते हैं और अप्लाई कर सकते हैं. 

इन पदों पर निकली भर्ती- 

  • असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर एएसआई (फिजियोथेरेपिस्ट)- 47
  • सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) प्रयोगशाला- 38
  • कांस्टेबल टेक्निकल (ओटीआरपी, एसकेटी, फिटर, कारपेंटर, ऑटो इलेक्ट, वेह मैक, बीएसटीएस)- 34
  • सब-इंस्पेक्टर एसआई स्टाफ नर्स- 14  
  • हेड कांस्टेबल (पशु चिकित्सा)- 04
  • सब इंस्पेक्टर एसआई वाहन मैकेनिक- 03
  • कांस्टेबल केनेलमैन- 02
  • इंस्पेक्टर लाइब्रेरियन- 2

कौन कर सकता है अप्लाई, क्या है एज लिमिट ?

असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ASI (फिजियोथेरेपिस्ट) के लिए उम्मीदवारों के पास साइंस स्ट्रीम में डिग्री/डिप्लोमा के साथ 12वीं पास होना चाहिए. अभ्यर्थी की उम्र 20 से 27 साल के बीच होनी चाहिए.

इंस्पेक्टर लाइब्रेरियन के पद के लिए, भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से लाइब्रेरी साइंस या लाइब्रेरी और सूचना विज्ञान में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. अभ्यर्थी की उम्र 30 साल या उससे कम होनी चाहिए. उन्हें 2 साल का अनुभव भी होना चाहिए.

सब-इंस्पेक्टर SI स्टाफ नर्स के लिए उम्मीदवारों को 10+2 (इंटरमीडिएट परीक्षा) के साथ जनरल नर्सिंग में डिग्री/डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए. आवेदक की उम्र 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए.

सब इंस्पेक्टर SI वाहन मैकेनिक के लिए उम्मीदवारों के पास ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 3 साल की डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए. अभ्यर्थी की आयु 30 साल या उससे कम होनी चाहिए.

कांस्टेबल टेक्निकल के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास होना चाहिए और ITI प्रमाणपत्र के साथ संबंधित ट्रेड में 3 साल का अनुभव होना चाहिए. उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

हेड कांस्टेबल (पशु चिकित्सा)  पद के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों के पास इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. साथ ही उनके पास 1 वर्ष के पशु चिकित्सा स्टॉक सहायक पाठ्यक्रम के साथ 1 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए. आवेदक की आयु 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए.

कांस्टेबल केनेलमैन पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10वीं पास होना चाहिए और उनके पास 2 साल का अनुभव होना चाहिए. आवेदकों की आयु 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए.
इस तरह करें अप्लाई

ऐसे करें अप्लाई- 
उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. नई रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करना होगा. फिर उन्हें अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरकर एक ओटीपी जनरेट करना होगा. इसके बाद उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करनी होगी और पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा. अंत में उन्हें आवेदन पत्र जमा करना होगा और आगे की आवश्यकता के लिए पंजीकरण फॉर्म का एक प्रिंट आउट लेना होगा.

ये भी पढ़ें: NEET UG 2024 : फर्जी परीक्षार्थियों और एजेंटों के गिरोह का पर्दाफाश, दो लोग गिरफ्तार

Government Jobs

Recommended For You

editorji | भारत

Fake News: NEET PG 2024 की नई तारीखों को लेकर झांसे में न आएं, देखें WARNING!

editorji | भारत

Delhi University में LLB की परीक्षाएं स्थगित, आज से ही होना था एग्जाम

editorji | भारत

NEET विवाद पर पहली बार बोले PM Modi, संसद में पेपर लीक पर कही ये बड़ी बात

editorji | भारत

CSIR-UGC-NET की परीक्षा भी हुई कैंसिल, संसाधनों की कमी का दिया हवाला

editorji | भारत

'NEET परीक्षा रद्द नहीं की जाएगी...', शिक्षा मंत्री Dharmendra Pradhan का बड़ा बयान