Haryana Board Exams 2023: हरियाणा बोर्ड 27 फरवरी से 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा आयोजित कर रहा है, जिसके लिए सोमवार को एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी कर दिए गए हैं.
स्टूडेंट्स को स्कूल से अपना एडमिट कार्ड कलेक्ट करना होगा. स्कूलों को एडमिट कार्ड हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- bseh.org.in से डाउनलोड करना होगा. इसके लिए उन्हें वेबसाइट पर दिख रहे एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा. फिर यूजर आईडी और पासवर्ड समेत सभी जरूरी विवरण डालना होगा और फिर स्क्रीन पर ओपन हुए छात्रों के एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे. इसके बाद प्रिंट निकाल लें.