IB Recruitment 2023: इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की ओर से जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 3 जून से शुरू होगी और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 23 जून 2023 है. कुल 797 रिक्त पदों को भरने के लिए निकाली गयी है.
ऐसे करें Apply...
उम्मीदवार, मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स की आधिकारिक वेबसाइट www.mha.gov.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता और उम्र
जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषयों के साथ इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/ बैचलर डिग्री इन साइंस/बैचलर डिग्री इन कंप्यूटर होनी चाहिए. उम्मीदवारों की उम्र 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए. Age में ओबीसी कैटेगरी को 3 साल, एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी जाएगी.
सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को लेवल 4 के मुताबिक (25500-81100) मासिक सैलरी दी जायेगी. इसके साथ ही सेंट्रल गवर्नमेंट की ओर से दिए जाने वाले भत्ते भी दिए जाएंगे.