HPPSC Lecturer Recruitment 2023: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने लेक्चरर के 585 पदों पर भर्ती निकाली है. आयोग ने विभिन्न विषयों में स्नातक शिक्षक के पदों पर आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2023 रखी गई है.
फॉर्म को भरने के लिए आवेदन शुल्क सामान्य/पीडब्ल्यूडी/ईडब्ल्यूएस/स्वतंत्रता सेनानी श्रेणियों के पुरुष उम्मीदवारों और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है, जबकि राज्य के एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा.
इंग्लिश, हिंदी, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, इकोनॉमिक्स, मैथ्स, केमिस्ट्री, फिजिक्स, बायोलॉजी, कॉमर्स विषयों पर लेक्चरर के पद के लिए भर्ती हो रही है. एज लिमिट 18 से 45 साल तय की गई है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिसर्च करने के बाद फॉर्म भरें.