HPSC-HCS Recruitment: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने हरियाणा सिविल सेवा (HCS) और संबद्ध सेवा परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. उम्मीदवार 1 दिसंबर से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.
HPSC-HCS प्रीलिम्स एग्जाम 11 फरवरी 2024 को आयोजित की जाएगी, जबकि मुख्य परीक्षा 30 और 31 मार्च 2024 को होगी. इस परीक्षा के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
डीएसपी के लिए उम्र 21 से 27 साल निर्धारित की गई है, जबकि अन्य पदों के लिए 21 से 42 साल उम्र सीमा निर्धारित की गई है. वहीं, फीस की बात करें तो पुरुष सामान्य व अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपये, पुरुष महिला व अन्य के लिए 250 रुपये निर्धारित की गई है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी के बाद 1 दिसंबर 2023 से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.