HSSC TGT Job 2023: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने TGT पोस्ट के लिए भर्ती निकाली हैं. HSSC ने TGT शिक्षकों के कुल 7 हजार से ज्यादा पद खाली हैं. ऐसे कैंडिडेट जो शिक्षक के रूप में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, उनके लिए यह एक अच्छी खबर है. आइए जानते हैं वैकेंसी की डिटेल्स को
वैकेंसी : HSSC TGT Vacancy 2023
सुपरवाइजिंग अथॉरिटी : हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन
कुल वैकेंसी : 7471
पोस्ट टाइटल : ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर
ऑनलाइन ऐप्लिकेशन शुरू होने की तारीख : 23 फरवरी 2023
आवेदन की आखिरी तारीख : 15 मार्च 2023
फीस जमा करने की आखिरी तारीख : 20 मार्च 2023
आयु सीमा : 18-42 वर्ष
सेलेक्शन प्रोसेस : लिखित परीक्षा और इंटरव्यू / डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन
HSSC पोर्टल : hssc.gov.in
आइए अब जानते हैं वैकेंसी के लिए योग्यता क्या क्या हैं
संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन
10वीं की परीक्षा में हिंदी/संस्कृत में से कोई एक विषय रहा हो
कैंडिडेट TET पास हो
HSSC TGT ऐप्लिकेशन फीस 2023
जनरल उम्मीदवार: Rs 150/-
महिला उम्मीदवार: Rs 75/-
OBC उम्मीदवार: Rs 150/-
SC उम्मीदवार: Rs 35/-
ST उम्मीदवार: Rs 35/-
EWS उम्मीदवार: Rs 150/-
PwD उम्मीदवार: Nil
आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें
ये भी देखें- Semiconductor Facility: गुजरात में खुलेगी सेमीकंडक्टर फैसिलिटी, 1 लाख लोगों को मिलेगी नौकरी!