HTET 2023: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2023 के लिए भर्ती शुरू कर दी है. अभ्यर्थी ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर भर सकते हैं. फॉर्म को भरने की आखिरी तारीख 10 नवंबर तक है. परीक्षा का आयोजन 2 और 3 दिसंबर को होगा. आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी एक बार पात्रता की पूरी जानकारी अवश्य हासिल कर लें.
अगर उम्मीदवारों से एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय किसी प्रकार से त्रुटी हो जाती है तो वे उसमें 11 से 12 नवंबर 2023 तक संशोधन कर सकेंगे. ऑनलाइन संशोधन सिर्फ विवरण, फोटो, हस्ताक्षर, अंगूठे के निशान, लेवल, विषय के चयन, जाति वर्ग, श्रेणी व गृह राज्य में किया जाएगा.
हरियाणा टीईटी तीन लेवल में आयोजित की जाएगी. लेवल 1 उन लोगों के लिए जो कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को पढ़ाएंगे. लेवल 2 कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने के लिए और लेवल 3 उन लोगों के लिए जो स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी) बनना चाहते हैं. परीक्षा 2 घंटे 30 मिनट की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी. तीनों लेवल का प्रश्नपत्र 150 अंकों का होगा.