नौकरी की तलाश में बैठे लोगों के लिए अच्छी खबर है.स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने एक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है.जिसके तहत इंस्टीट्यूट में विभिन्न पद पर भर्तियां की जाएंगी. यहां आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को संस्था की आधिकारिक वेबसाइट nimr.org.in पर जाकर डिटेल्स चेक करनी होगी.आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 जुलाई है.
ये भी देखें:
आपको बता दें कि 79 पदों के लिए ये भर्ती निकाली गई है.जिनमें टेक्निकल असिस्टेंट, टेक्नीशियन और लेबोरेटरी अटेंडेंट के पद शामिल हैं.नोटिफिकेशन में अनरिसर्व कैटेगरी के लिए 37, एससी के लिए 9, एसटी के लिए 4, ईडब्ल्यूएस के लिए 08 और ओबीसी के लिए 21 पद हैं. इन भर्तियों के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 25 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
सेलेक्टेड उम्मीदवारों को 1,12,400 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा.वहीं टेक्निकल असिस्टेंट पद पर सेलेक्टेड उम्मीदवारों को 35 हजार 400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये तक सैलरी, तो टेक्नीशियन पद के लिए 19 हजार 900 से लेकर 63 हजार 200 रुपये
और लेबोरेटरी अटेंडेंट पद पर सेलेक्टेड उम्मीदवारों को 18 हजार से लेकर 56 हजार 900 रुपये तक का वेतन प्रदान किया जाएगा.
उम्मीदवारों को अपने डाक्यूमेंट एप्लीकेशन फार्म के साथ "निदेशक, राष्ट्रीय मलेरिया अनुसंधान संस्थान, सेक्टर -8, द्वारका, नई दिल्ली -110077" के पते पर 21 जुलाई तक भेजना होगा.
ये भी देखें: