IIT Jammu Recruitment 2023: नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. आईआईटी जम्मू ने कई पद पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती अभियान के जरिए 59 पद भरे जाएंगे. इसमें रजिस्ट्रार, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी, प्रयोगशाला सहायक और अन्य पद शामिल हैं. इस नौकरी के लिए 6 नवंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
अगर आप इन नौकरियों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको आधिकारिक वेबसाइट www.iitjammu.ac.in पर जाना होगा. इसके बाद भर्ती सेक्शन में सम्बंधित लिंक पर जाकर अप्लाई करना होगा.
इस नौकरी के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 16 दिसंबर 2023 है. भर्ती से जुड़ी पात्रता चेक करने के लिए आप आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
अगर आप ग्रुप ए के पद के लिए आवेदन करना चाह रहे हैं तो आपको एक हजार रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा. ग्रुप बी और सी के लिए 500 रुपये फीस देनी होगी. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को कोई भी फीस नहीं अदा करनी होगी.
IREL Recruitment 2023: यहां निकली सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती, 14 नवंबर आवेदन की आखिरी तारीख