Government Job 2023: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक के 12 हजार 828 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन प्रक्रिया 22 मई से शुरू कर दी गई हैं. आवेदन इंडियन पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर करें. इस भर्ती के लिए 11 जून तक अप्लाई कर सकते हैं.
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार इंडियन पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं. यहां खुद को पंजीकृत करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर दें.
एप्लीकेशन फीस
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये देना होगा. एससी, एसटी, दिव्यांग वर्ग और ट्रांसमैन वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा.
शैक्षणिक योग्यता
मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से मैथमेटिक्स और इंग्लिश विषय के साथ दसवीं की परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार डाक विभाग की इस नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
उम्र सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट है.