Indian Army TES-52: भारतीय सेना ने TES-52 कोर्स का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आवेदन प्रक्रिया 15 मई से शुरू होकर 29 मई तक चलेगी. इसके जरिए भारतीय सेना में 90 पदों को भरा जाएगा. उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 16 साल 6 महीना और अधिकतम 19 साल 6 महीना होनी चाहिए. आवेदनक ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों को 12वीं साइंस स्ट्रीम (फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स) से कम से कम 60% मार्क्स के साथ पास होना चाहिए. साथ ही जेईई मेन 2024 परीक्षा भी पास होना जरूरी है.
आपको बता दें कि टेक्निकल एंट्री स्कीम कोर्स (TES) कोर्स चार साल का है. इसे पूरा कर लेने के बाद भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट रैंक पर परमानेंट कमीशन मिलेगा. साथ ही इंजीनियरिंग की डिग्री भी मिलेगी.