Indian Navy 10+2 B.Tech Entry 2023 Scheme (Permanent Commission) Course Commencing July 2023: इंडियन नेवी ने अविवाहित पुरुष कैंडिडेट से कैडर एंट्री स्कीम (परमानेंट कमीशन) के लिए आवेदन मंगाए हैं. ऐसे युवा जिन्होंने 10+2 पास कर लिया है, वे इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. कैडेट एंट्री स्कीम के तहत इंडियन नेवल अकैडमी, एझिमाला, केरल में 04 साल का डिग्री कोर्स कराया जाता है और फिर नियुक्ति भी दी जाती है. आइए जानते हैं वैकेंसी की पूरी डिटेल को...
10+2 (B.Tech) कैडेट एंट्री स्कीम
कुल पद - 35
एग्जिक्युटिव और टेक्निकल ब्रांच - 30
एजुकेशन ब्रांच - 05
इंडियन नेवी 10+2 B.tech एंट्री आयु सीमा (Indian Navy 10+2 Btech Entry Age Limit) : जन्म 2 जनवरी 2004 और 1 जुलाई 2006 के बीच हुआ हो
फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथमेटिक्स (PCM) में कम से कम 70% कुल अंकों और अंग्रेजी में कम से कम 50% अंकों के साथ किसी भी बोर्ड से 10 + 2
कौन आवेदन कर सकता है: ऐसे कैंडिडेट जो JEE (मेंस) - 2022 (B.E./B.टेक परीक्षा के लिए) में शामिल हुए हों. JEE (मेंस) ऑल इंडिया कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) - 2022 के अंक महत्वपूर्ण
शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट को SSB इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. SSB इंटरव्यू दो चरणों में होगा. स्टेज I टेस्ट में इंटेलिजेंस टेस्ट, पिक्चर परसेप्शन टेस्ट और ग्रुप डिस्कशन शामिल हैं. स्टेज I में नाकाम होने वाले उम्मीदवारों को उसी दिन वापस भेज दिया जाएगा. स्टेज II टेस्ट में साइकोलॉजिकल टेस्टिंग, ग्रुप टेस्टिंग और इंटरव्यू शामिल हैं जो 04 दिनों तक होंगे. इसके बाद सफल उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट (लगभग 03-05 दिन की अवधि) से गुजरना होगा.
जनवरी 2022 से जॉइन इंडियन नेवी रिक्रूटमेंट की आफिशियल वेबसाइट (https://www.joinindiannavy.gov.in/) पर रजिस्टर करके ऑनलाइन ऐप्लिकेशन भरना होगा
ऐप्लिकेशन को कैंडिडेट द्वारा ही भरना होगा
जरूरी डॉक्यूमेंट (डेट ऑफ बर्थ, 10वीं क्लास की मार्कशीट, 12वीं क्लास की मार्कशीट, HEE (मेन) 2022 स्कोर कार्ड अपलोड करना होगा
रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 12 फरवरी 2023 है
ये भी देखें- Byju's Laysoff: बायजू में फिर शुरू हुई छंटनी, 1 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकाला बाहर