Indian Navy Recruitment 2023: इंडियन नेवी (Indian Navy) ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके मुताबिक - नेवी ने उम्मीदवारों से अग्निवीर पदों (agniveer posts) के लिए आवेदन मांगे हैं. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक साइट agiveernavy.cdac.in से अप्लाई कर सकते है. नेवी 1638 पद पर भर्ती करेगा. अधिसूचना के मुताबिक -1 नवंबर 2002 से 30 अप्रैल 2006 के बीच जन्म वाले उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई कर सकते है.
ये भी पढ़ें : Bihar Jobs: बिहार सरकार का रोजगार को लेकर बड़ा एलान, होगी लाखों लोगों की भर्ती
इन पदों के लिए 28 मई 2023 से आवेदन किया जा सकेंगे. इसकी अंतिम तिथि 15 जून 2023 है. वहीं, अधिसूचना के मुताबिक - इन पदों पर आवेदन के लिए योग्यता निर्धारित की गई है उसके मुताबिक उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10 + 2 में गणित और भौतिकी के साथ परीक्षा पास होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवार के पास रसायन विज्ञान / जीव विज्ञान / कंप्यूटर विज्ञान में से एक विषय होना जरूरी है.
इन पदों पर उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, पीएफटी और चिकित्सा परीक्षा के आधार पर होगा. प्रश्न पत्र कंप्यूटर आधारित होगा जिसमें कुल 100 प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न 01 अंक का होगा.