Indian Railway Recruitment: भारतीय रेलवे बोर्ड ने टेक्नीशियन भर्ती 2024 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. रेलवे ने 9000 पदों पर भर्ती निकाली है, लेकिन इन पदों की क्या योग्यता है, उसकी जानकारी नहीं है. जो उम्मीदवार आरआरबी प्रयागराज, आरआरबी गोरखपुर, आरआरबी अजमेर, आरआरबी कोलकाता, मुंबई, सिकंदराबाद, चेन्नई और अन्य भर्ती में रुचि रखते हैं, वे मार्च से अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इस भर्ती के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है, जबकि एससी-एसटी के लिए 250 रुपये रखी गई है. इन पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 साल है, वहीं अधिकतम उम्र अभी तक नहीं बताई गई है.