ISRO Jobs 2023: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) में ग्रेजुएट, इंजीनियर और 10+2 पास भारतीय नागरिकों के लिए करियर का अवसर है. ISRO के अंतरिक्ष केंद्रों / इकाइयों के विभाग में असिस्टेंट, अपर डिवीजन क्लर्क, जूनियर पर्सनल असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर पदों पर नियुक्ति की जाएगी. ऑनलाइन ऐप्लिकेशन की आखिरी तारीख 16 जनवरी 2023 है.
असिस्टेंट - 339
जूनियर पर्सनल असिस्टेंट - 153
अपर डिविजन क्लर्क - 16
स्टेनोग्राफर - 14
डिपार्टमेंट ऑफ स्पेस के तहत ऑटोनॉमस इंस्टिट्यूशंस में असिस्टेंट - 03
डिपार्टमेंट ऑफ स्पेस के तहत ऑटोनॉमस इंस्टिट्यूशंस में पर्सनल असिस्टेंट - 01
09.01.2023 तक 28 साल से ज्यादा न हो
OBC कैंडिडेट के लिए 31 वर्ष
SC/ST कैंडिडेट के लिए 33 वर्ष
असिस्टेंट (Assistant): बैचलर डिग्री + कंप्यूटर में दक्षता
जूनियर पर्सनल असिस्टेंट (Junior Personal Assistants) : डिग्री या डिप्लोमा + स्टेनो-टाइपिस्ट / स्टेनोग्राफर के तौर पर 1 वर्ष का अनुभव. अंग्रेजी स्टेनोग्राफी में 60 w.p.m. टाइपिंग की दक्षता. कंप्यूटर की समझ हो
लिखित परीक्षा
स्किल टेस्ट
हर पद के लिए ₹ 100/-
फीस ऑनलाइन पेमेंट मोड या SBI की नजदीकी ब्रांच में जाकर ऑफलाइन भी जमा की जा सकती है.
ISRO की आधिकारिक वेबसाइट (ursc.gov.in) के जरिए ऑनलाइन आवेदन करें.
बेसिक डिटेल दर्ज करें और जरूरी डॉक्युमेंट अपलोड करें.
ऑनलाइन ऐप्लिकेशन की आखिरी तारीख 16/01/2023 है.
किसी तरह का सवाल हो, तो rmt-icrb@isro.gov.in पर बेझिझक संपर्क करें.
ऑनलाइन ऐप्लिकेशन की आखिरी तारीख 16/01/2023 तक बढ़ाई गई है.
ऐप्लिकेशन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 18/01/2023 तक बढ़ाई गई है.