झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (JCECEB) ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) के पद पर चयन के लिए ब्रिज कोर्स प्रोग्राम में प्रवेश के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आखरी तारीख 10 अगस्त 2023 से पहले jceceb.jharhand.gov.in पर ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (GNM) आरएनआरएम (RNRM) का प्रमाण पत्र होना चाहिए/ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ साइंस इन नर्सिंग (OR) बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS) हो.
कार्य क्षेत्र अनुभव
उम्मीदवार के पास स्वास्थ्य क्षेत्र में 2 साल का प्रासंगिक काम अनुभव होना चाहिए.
यहां भी क्लिक करें: Government Jobs: असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर बंपर भर्ती, यहां देखें डिटेल, जानें कैसे करें Apply
आयु सीमा
पुरूष कैंडिडेट्स- UR / EWS कैटेगरी के लिए 21 से 35 साल के बीच आयु होनी चाहिए. SC / ST कैटेगरी के लिए 21 से 37 साल के बीच आयु होनी चाहिए.
महिला कैंडिडेट्स- 21 से 38 साल के बीच आयु होनी चाहिए. SC / ST कैटेगरी की महिला उम्मीदवारों के लिए 21 से 40 साल के बीच आयु होनी चाहिए.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 10 अगस्त 2023 से पहले ऑनलाइन के माध्यम से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए एप्लिकेशन का प्रिंटआउट ले सकते हैं.