JEE Main 2023 Exam Date Notification: JEE Main 2023 परीक्षा के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. परीक्षा को आयोजित कराने वाली संस्था, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (National Testing Agency परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन और परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. NTA की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार JEE Main Exam 2023, दो सत्र में में होगी. पहले सेशन की परीक्षा अगले साल जनवरी में होगी, वहीं दूसरे सेशन की परीक्षा अप्रैल में आयोजित की जाएगी.
Karnataka News: हेडमास्टर करता था अश्लील हरकतें, छात्राओं ने झाड़ू और डंडों से कर दी धुनाई
ये परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी के अलावा बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, पंजाबी, तमिल, उर्दू समेत 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. JEE Main 2023 पहले सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 15 दिसंबर से शुरू हो गई है. वहीं ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 12 जनवरी तक रहेगी.