JEE Main Result 2022 : जेईई मेन के लाखों छात्रों के रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा का रिजल्ट (JEE Main June Session Result 2022 Declared) जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में कुल 14 छात्र ऐसे हैं जिन्होंने 100 परसेंटाइल (100 Percentile) हासिल किया है. पूरे 100 अंक हासिल करने वाले 14 उम्मीदवारों (Candidate) में से सबसे अधिक तेलंगाना (Telangana) से 4 और 3 आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) से हैं. इसके अलावा हरियाणा, झारखंड, पंजाब, असम, राजस्थान, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश के 1-1 कैंडिडेट को 100 एनटीए (NTA) स्कोर मिला है. जिन 14 टॉपर ने 100 स्कोर हासिल किया है, उसमें एक महिला उम्मीदवार है और 13 पुरुष उम्मीदवार है.
इसे भी पढ़ें : Amarnath: अमरनाथ यात्रा फिर शुरू, मलबे में दबे लोगों का पता लगाने के लिए लगाए गए रडार
जॉइंट एंट्रेंस मेन एग्जाम (JEE Entrance Main Exam) में बैठने वाले वाले उम्मीदवार जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट (JEE Main Result Website) jeemain.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट (Result) चेक कर सकते हैं. हालांकि रिजल्ट चेक करते समय छात्रों को कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखना होगा. मसलन
. सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा
. इसके बाद होम पेज पर, JEE Main 2022 session 1 result link पर क्लिक करना होगा
. यहां एक नया पेज ओपन होगा.
. इसके बाद यहां मांगी जा रही जानकारी को भरकर लॉगिन करें
.स्क्रीन पर जेईई मेन सीजन-1 का रिजल्ट ओपन हो जाएगा
. इसे चेक और डाउनलोड करें
.रिजल्ट को चेक कर उसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट अपने पास रख लें
आपको बता दें कि 24 से 30 जून तक जेईई मेन की परीक्षा आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के लिए कुल 8,72,432 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन (Registration) कराया था. इनमें से करीब 7,69,589 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. ये परीक्षा पूरे भारत और विदेशों में 500 से अधिक केंद्रों पर आयोजित की गई थी.