JNU Job Vacancy: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी ने स्टाफ के कुल 388 पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार JNU की आधिकारिक वेबसाइट jnu.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 हैं.
कौन कर सकता है आवेदन
विभिन्न पदों की भर्ती के लिए पात्रता मानदंड अलग-अलग हैं. उम्मीदवार अपने अप्लाई किये गए पद के अनुसार पात्रता मानदंड आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.
कितना लगेगा फॉर्म शुल्क
ग्रुप ए के पद के लिए सामान्य /EWS/OBC श्रेणी के उम्मीदवारों को 1500 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/महिला वर्ग के उम्मीदवार को 1000 रुपये देना होगा. वहीं, ग्रुप बी और सी के लिए सामान्य /EWS/OBC श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये का शुल्क देना होगा जबकि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क 600 रुपये रखा गया है.
इन पदों के लिए है वेकैंसी
इस भर्ती के माध्यम अलग-अलग कई पद भरे जाएंगे. जिनमें डिप्टी रजिस्ट्रार के 2 पद, सहायक रजिस्ट्रार के 3 पद, सेक्शन ऑफिसर के 8 पद, सीनियर असिस्टेंट के 8 पद, सहायक के 3 पद, पर्सनल असिस्टेंट के 6 पद, स्टेनोग्राफर के 22 पद, रिसर्च ऑफिसर के 2 पद, संपादक प्रकाशन के 2 पद, सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट के 8 पद, कुक के 19 पद, मेस हेल्पर के 49 पद, जूनियर असिस्टेंट के 106 पद, मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के 79 पद, वर्क्स असिस्टेंट के 16 पद, इंजीनियरिंग अटेंडेंट के 22 पद, लिफ्ट ऑपरेटर के 3 पद, सिस्टम एनालिस्ट के 2 पद, वरिष्ठ तकनीकी सहायक के 2 पद, जूनियर ऑपरेटर के 2 पद, स्टैटिस्टिकल असिस्टेंट के 2 पद, प्रयोगशाला सहायक के 3 पद, लेबोरेटरी अटेंडेंट के 2 पद शामिल हैं.
इसके अलावा इस अभियान के तहत जनसंपर्क अधिकारी, निजी सचिव, क्यूरेटर, असिस्टेंट लाइब्रेरियन, प्रोफेशनल असिस्टेंट, सहायक अभियंता (सिविल), जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), सीनियर सिस्टम एनालिस्ट, कंप्यूटर ऑपरेटर, तकनीकी सहायक, जूनियर टेकनीशियन (सीएलएआर), टेकनीशियन ए (यूएसआईसी), असिस्टेंट मैनेजर (गेस्ट हाउस), कार्टोग्राफिक असिस्टेंट, स्टाफ नर्स, स्पोर्ट्स असिस्टेंट, जूनियर ट्रांसलेटर ऑफिसर के 1-1 पद को भरा जाएगा.