Job Alert: क्या आप राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश में हैं? जी हां फिर आपके लिए एक अच्छी खबर है. राजस्थान हाउसिंग बोर्ड (Rajasthan Housing Board) में 258 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. यह भर्ती इंजीनीयर, टाउन प्लानर, क्लर्क और अकाउंटेंट (Engineer, Town Planner, Clerk & Accountant) के पदों पर की जाएगी. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 19 जुलाई 2023 से शुरू होगी. आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 अगस्त है. आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा.
3 घंटे में होने वाली ऑनलाइन परीक्षा में 150 सवाल पूछे जाएंगे, जिसमें 60 सवाल सामान्य ज्ञान, 90 सवाल सब्जेक्ट से जुड़ी तकनीकी जानकारी पर आधारित होंगे. इसके लिए राजस्थान के 11 शहरों में ऑनलाइन एग्जाम करवाया जाएगा.