देश और दुनिया में नौकरियों (Jobs) में जारी छंटनी (Layoff) का दौर जल्द खत्म होने वाला है. नौकरी देने वाली ऑनलाइन वेबसाइट नौकरी डॉट कॉम (Naukari.com) के एक सर्वे में जो खुलासा हुआ है, उसके मुताबिक साल 2023 के पहले चरण में छंटनी कम होने की उम्मीद है. साथ ही भारतीय कर्मचारियों की इस साल 20 फीसदी तक सैलरी (Salary) बढ़ेगी. हालांकि आईटी सेक्टर (IT Sector) में काम करने और सीनियर पेशेवर छंटनी से सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे. लेकिन इस साल अपना करियर शुरू करने वालों पर इसका कम असर पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें: Weird Job: गांजा फूंकने वालों के लिए जर्मन कंपनी ने निकाली जॉब, सालाना पैकेज जानकर हो जाएंगे हैरान
जॉब पोर्टल (Job Portal) की ओर से 1,400 रिक्रूटर्स और कंसल्टेंट्स पर किए सर्वे में के मुताबिक जवाब देने वालों में सिर्फ 4 फीसदी ने छंटनी का अनुमान लगाया है. सर्वे की मानें तो दुनिया के रोजगार बाजार में अनिश्चितताएं चल रही है. बावजूद इसके 92 फीसदी कर्मचारी नए साल की पहली छमाही में नई नौकरी को लेकर आशान्वित हैं. सर्वे में शामिल करीब आधे लोगों को नई हायरिंग होने की उम्मीद है. जिनमें 29 फीसदी को सिर्फ नए रोजगार सृजन होने की उम्मीद है.