LIC ADO Notification 2023 : LIC में अप्रेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर (ADO) के 9394 पद खाली हैं. ग्रेजुएट कैंडिडेट इन पदों के लिए आवेदन दे सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 10 फरवरी 2023 है...
जॉब का नाम : अप्रैटिंस डेवलपमेंट ऑफिसर (ADO)
वैकेंसी की संख्या : 9394
जॉब टाइप : इंश्योरेंस, ऑफिसर
अप्लाई मोड : ऑनलाइन
सेलेक्शन प्रोसेस : एग्जाम, इंटरव्यू
जॉब लोकेशन : भारत भर में
संगठन : लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC)
अप्लाई करने की आखिरी तारीख : 10/02/2023
नॉर्थ ज़ोन - 1216
नॉर्थ सेंट्रल ज़ोन - 1033
सेंट्रल ज़ोन - 561
ईस्ट ज़ोन - 1049
साउथ सेंट्रल ज़ोन - 1408
सदर्न ज़ोन - 1516
वेस्टर्न ज़ोन - 1942
ईस्ट सेंट्रल ज़ोन - 669
01/01/2023 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष
आयु में छूट : SC/ST के लिए 5 वर्ष, OBC के लिए 03 वर्ष, PwBD के लिए 10 वर्ष.
LIC ADO रिक्रूटमेंट पे स्केल : ट्रेनिंग के दौरान ₹ 51500/- प्रति महीने का स्टाइपेंड,
सेलेक्शन के बाद 90,205 तक की सैलरी, अलाउंसेस भी
भारत में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री
LIC इम्पलॉयी कैटिगरी के लिए: भारतीय जीवन बीमा निगम में क्लास थर्ड कैडर में कन्फर्मेशन के बाद 3 वर्ष की सेवा
एलआईसी एजेंट या एजेंट के अलावा अन्य के रूप में 5 वर्ष तक कार्य (अन्य शर्तों के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें)
अन्य कैटिगरी (ओपन मार्केट)
लाइफ इंश्योरेंस इंडस्ट्री या फाइनेंशियल प्रोडक्ट की मार्केटिंग में कम से कम 2 वर्ष का अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी
₹ 700/- + (इंटिमेशन चार्ज) + ट्रांजेक्शन चार्ज + GST
LIC India IBPS online application portal के जरिए अप्लाई करें
बेसिक डिटेल और क्वालिफिकेशन दर्ज करें
रीसेंड पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, सिग्नेचर और एजुकेशनल क्वालिफिकेशन/सर्टिफिकेट की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करें
आवेदन की आखिरी तारीख 10 फरवरी 2023 को रात 23:59 बजे तक है
ये भी देखें- ECHS Recruitment 2023 : बिहार में नौकरी की बहार, सैलरी ₹ 75 हजार तक