Meghalaya Police Recruitment: मेघालय पुलिस विभाग ने पुलिस इंस्पेक्टर से लेकर पुलिस कांस्टेबल तक के पदों के लिए 2668 वैकेंसी निकाली है. इच्छुक अभ्यर्थी 31 मई तक आधिकारिक वेबसाइट www.Megpolice.Gov.In पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं इसके लिए अलग अलग पदों पर शैक्षणिक योग्यता भी अलग अलग है. अगर पुलिस इंस्पेक्टर के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो स्नातक होना जरूरी है जबकि पुलिस कांस्टेबल के लिए 12वीं पास और ब्रांच कांस्टेबल के लिए 9वीं पास होना जरूरी है
मेघालय पुलिस भर्ती के लिए आयुसीमा 18 से 27 वर्ष रखी गयी है नियम के मुताबिक इसमें छूट का प्रावधान है. यानी ओबीसी को 3 साल, एसटी-एससी को 5 साल तक की छूट है.
इस परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन और फिर मेडिकल जांच जैसे तीन चरणों से गुजरना होगा