MGSU Recruitment 2023 Notification of Faculty Posts: महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय (MGSU) बीकानेर में अलग अलग सब्जेक्ट में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती निकली हुई है.... ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 14 मार्च 2023 है...
पद का नाम वैकेंसी की संख्या
प्रोफेसर 11
असोसिएट प्रोफेसर 22
असिस्टेंट प्रोफेसर - 27
प्रोफेसर: लेवल 14
असोसिएट प्रोफेसर: लेवल 13A
असिस्टेंट प्रोफेसर: लेवल 10
(1) संबंधित विषय में 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री (जहांग्रेडिंग प्रणाली है, वहां पॉइंट-स्केल में समकक्ष ग्रेड)।
(2) उम्मीदवार को UGC या CSIR द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) या UGC द्वारा मान्यता प्राप्त समान परीक्षा, जैसे SLET/SET उत्तीर्ण होना चाहिए या Ph.D. धारक हों.
Ph.D. के साथ अच्छा अकैडमिक रिकॉर्ड.
55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री या समकक्ष ग्रेड
टीचिंग/रिसर्च में 8 वर्ष का अनुभव
Ph.D. डिग्री
कम से कम 10 वर्ष का टीचिंग एक्सपीरियंस
इंटरव्यू
ऑफिशियल वेबसाइट mgsubikaner.ac.in के जरिए अप्लाई करें
सेल्फ अटैच्टेड डॉक्युमेंट के साथ आवेदन “The Registrar, Maharaja Ganga Singh University, N.H. 11, Jaisalmer Road, Bikaner-334004’’ के कार्यालय पर भेजें. आखिरी तारीख 14 मार्च 2023 है.
ये भी देखें- Punjab Police Recruitment 2023: पंजाब पुलिस में कॉन्स्टेबल-सब इंस्पेक्टर की जॉब, 36 हजार सैलरी से शुरुआत
(आवेदन करने से पहले एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें)