ऑफिस में ज्यादा देर तक काम करने की शिकायत करने वालों के लिए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की एक आईटी कंपनी (IT Company) ने कर्मचारियों के फेवर में शानदार पहल की है. इंदौर (Indore) स्थित साफ्टग्रिड कंप्यूटर्स (Softgrid Computers) नाम की इस कंपनी ने एक ऐसा सॉफ्टवेयर डेवलप किया है, जो शिफ्ट के घंटे खत्म होते ही कंप्यूटर बंद कर देता है. इतना ही नहीं बंद होने से पहले कंप्यूटर कर्मचारियों को वॉर्निंग देता है और कहता है कि 10 मिनट में आपका सिस्टम बंद हो जाएगा. आपकी शिफ्ट पूरी हो गई है और आप घर जाइए. इतना ही नहीं रिमाइंडर शिफ्ट के घंटे खत्म होने के बाद डेस्कटॉप को लॉक कर देता है.
इसे भी पढ़ें: UPI Payments: अब सिंगापुर से भी कर सकेंगे UPI, PM Modi ने लॉन्च की क्रॉसबॉर्डर कनेक्टिविटी सर्विस
कंपनी की एचआर तन्वी खंडेलवाल ने इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने कहा कि उनका संस्थान वर्क लाइफ संतुलन को सपोर्ट करता है. तन्वी का कहना है कि उनकी कंपनी में बेहद इम्प्रेसिव वर्क कल्चर है.