MPMRCL Recruitment 2023: अगर आप तलाश कर रहे हैं एक योग्य नौकरी की, तो मेट्रो जॉब आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है. मेट्रो की तरफ से 88 पदों पर भर्ती निकाली गई है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट mpmetrorail.com पर जाकर 31 जुलाई से आवेदन कर सकते है.
मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MPMRCL) की तरफ से जिन 88 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. उसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 31अगस्त 2023 है.
नोटिफिकेशन के मुताबिक, किसी भी अभ्यर्थी का गलत भरा हुआ फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा. ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे पहले नोटिफिकेशन पढ़ें और आवेदन फॉर्म भी ध्यान से भरें.
इन पदों पर निकली भर्ती
पर्यवेक्षक (संचालन): 26 पद
पर्यवेक्षक (सिग्नलिंग एवं टेलीकॉम/रोलिंग स्टॉक): 07 पद
अनुरक्षक (सिग्नलिंग एवं टेलीकॉम/रोलिंग स्टॉक): 10 पद
पर्यवेक्षक (ट्रैक्शन/ई एंड एम): 8 पद
मेंटेनर (ट्रैक्शन/ई एंड एम): 9 पद
पर्यवेक्षक (ट्रैक) डिप्लोमा : 2 पद
मेंटेनर (ट्रैक): 15 पद
पर्यवेक्षक (वर्क्स): 2 पद
अनुरक्षक (कार्य): 3 पद
स्टोर (सहायक स्टोर): 2 पद
एचआर (सहायक मानव संसाधन): 2 पद
अकाउंट (सहायक वित्त): 2 पद
आयु सीमा
18 से 28 साल के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी. ये जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट mpmetrorail.com पर जाकर पढ़े.
आवेदन शुल्क
जरनल (General )और ओबीसी (OBC) के अभ्यर्थियों को 590 रुपए देने होंगे. जबकि अन्य वर्ग ((SC/ST/PH) )के अभ्यर्थियों को 295 रुपए देने होंगे.
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mpmetrorail.com पर जाएं. इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें. अपनी पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके यूजर आईडी क्रिएट करें. इसके बाद फॉर्म भरें और सबमिट करें. डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें. इसके बाद फॉर्म का प्रिंटआउट डाउनलोड कर अपने पास रख लें.