Northern Coalfields Limited to Recruit 2023: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके तहत कुल 1140 पदों पर अप्रेंटिस की भर्तियां की जाएगी. योग्य उम्मीदवार एनसीएल की आधिकारिक वेबसाइट nclsil.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 5 अक्टूबर से शुरू होगी और 15 अक्टूबर, 2023 को आवेदन करने की आखिरी तारीख होगी.
इस भर्ती के जरिए कुल 1140 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती किया जाएगा, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक मशीन के लिए 13 पद, इलेक्ट्रिशियन के लिए 370 पद, फिटर के लिए 543 पद, वेल्डर के लिए 155 पद, ऑटो इलेक्ट्रिशियन के लिए 12 पद और मोटर मैकेनिक के लिए 47 पद निकाले गए हैं.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 26 साल तक रखी गई है. वहीं, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और रिजर्व कैटेगरी को सरकार के नियमानुसार छूट भी मिलेगी.
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड अप्रेंटिप्रेंस के लिए अगर आप अप्लाई करना चाहते हैं तो आपका उत्तर प्रदेश/मध्य प्रदेश राज्य के भीतर कार्यरत किसी भी संस्थान से अपना आईटीआई कोर्स (एनसीवीटी/एससीवीटी ट्रेड सर्टिफिकेट) में पास होना जरूरी है.
1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://www.nclcil.in/ पर जाएं.
2. इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
3. इसके बाद पर्सनल डिटेल डालें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
4. फिर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड बनाएं.
5. फिर एप्लीकेशन फॉर्म भरें और सबमिट कर दें.
6. इसके बाद फीस का भुगतान करें.
6. अंत में फॉर्म की एक कॉपी डाउनलोड कर अपने पास रख लें.