NDA Recruitment 2024: नेशनल डिफेंस एकेडमी, पुणे ने मल्टी टास्किंग स्टाफ यानी कि एमटीएस के पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों पर नौकरी के लिए 10वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ndacivrect.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस नौकरी में कुल 198 पदों को भरना है. आवेदन की प्रक्रिया 27 जनवरी से शुरू होकर 16 फरवरी 2024 तक चलेगी.
बता दें कि एमटीएस के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास होना जरूरी है. लोअर डिवीजन क्लर्क के लिए 12वीं पास होना चाहिए. स्टेनोग्राफर के लिए हिंदी और इंग्लिश टाइपिंग पर कमांड होनी चाहिए.
इसके साथ ही आवेदन शुल्क अभी तय नहीं किया गया है. वहीं, अगर सैलरी की बात करें तो 19 हजार रपुये से लेकर 63 हजार रुपये तक होगी. इसके अलावा अन्य सरकारी भत्तों का भी लाभ मिलेगा.