NEET JEE CUET Merger: नीट, सीयूईटी और जेईई का मर्जर होगा या नहीं? इसको लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान राजस्थान के कोटा में कोचिंग छात्रों को संबोधित कर रहे थे. जहां उन्होंने कहा कि NEET, JEE और CUET को मर्ज करने का कोई प्रस्ताव नहीं है. यानी कि नीट और जेईई की परीक्षाएं पहले की तरह अलग-अलग आयोजित की जाती रहेंगी. ऐसे में विद्यार्थियों को तनावमुक्त होकर प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करनी चाहिए.
दरअसल, पिछले दिनों विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने सिंगल एंट्रेस परीक्षाओं को लेकर बड़ा बयान दिया था. इस लेकर उन्होंने कहा था कि अगले शैक्षणिक वर्ष से राष्ट्रीय स्तर के इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी-यूजी) के साथ मर्ज करने की योजना है.
ये भी पढ़ें: Kartavyapath: NDMC की बैठक में राजपथ का नाम कर्तव्यपथ करने का प्रस्ताव पास, PM कल करेंगे उद्घाटन
इसके साथ एम जगदीश कुमार ने कहा था कि यूजीसी ने इस संबंध में विशेषज्ञों की एक समिति गठित की है. उन्होंने कहा था 'जेईई मेन व नीट को सीयूईटी में मिलाने से छात्रों पर बोझ कम होगा. ऐसा नई शिक्षा नीति के तहत किया जा रहा है. हालांकि हम ये सब चीजें जल्दबाजी में नहीं करेंगे.
ये भी पढ़ें: Crude Oil Price Cut: क्रूड की कीमतों में भारी गिरावट, इतने रुपये सस्ता हो सकता पेट्रोल-डीजल