NEET-PG counselling 2022 postponed : मेडिकल काउंसलिंग कमेटी यानी MCC ने नीट पीजी 2022 की काउंसलिंग को स्थगित (NEET Counseling Postponed) कर दिया है. इसके लिए मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (Medical Counseling Committee) ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि, नेशनल मेडिकल कमीशन (National Medical Commission) के दिशा निर्देशों के बाद नीट पीजी काउंसलिंग को स्थगित कर दिया गया है. काउंसलिंग प्रक्रिया अब राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग की ओर से आयोजित की जाएगी. NMC इसके लिए नया LOP जारी करेगा.
जारी नोटिस में कहा गया है कि, 'इस साल सीटों को बढ़ाने और छात्रों को अधिक फायदा पहुंचाने के लिए यह निर्णय लिया गया है. नीट-पीजी काउंसलिंग-2022 के कार्यक्रम को नए सिरे से निर्धारित करने का निर्णय लिया गया है.' खबरों के मुताबिक इस साल करीब 52 हजार सीटों के लिए NEET-PG की काउंसलिंग होने की संभावना है.
मंत्रालय ने एक नोटिस जारी कर कहा, 'नीट-पीजी काउंसलिंग-2022 एक सितंबर से शुरू होने वाली थी. हालांकि, NMC वर्तमान शैक्षणिक सत्र के लिए अनुमति पत्र (LPO) जारी करने की प्रक्रिया में है और यह 15 सितंबर तक चलेगी.'