नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट, (NEET) यूजी 2024 का रिजल्ट बीते दिन 4 जून को जारी कर दिया. रिजल्ट में 67 स्टूडेंट्स के 720 में से 720 नंबर आए हैं. खास बात ये हैं कि 8 स्टूडेंट्स जिनका रोल नंबर 2307010 सेंटर नंबर से शुरू होता है उनके 720 में से 720 नंबर आए हैं इससे कहा जा सकता है कि एक ही सेंटर पर इन परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया है. अब छात्र ये सवाल कर रहे हैं कि आखिर एक ही सेंटर पर परीक्षा देने वाले इतने टॉपर कैसे हो सकते हैं?
आपको बता दें कि रिजल्ट जारी होने के बाद रिजल्ट का कटऑफ, नीट टॉपर लिस्ट 2024 का पीडीएफ आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया। इसके बाद से ही NEET के छात्र व लोग ट्विटर पर एनटीए को ट्रोल करने लगे हैं वायरल होने लगी है,