NEET UG 2024 : फर्जी परीक्षार्थियों और एजेंटों के गिरोह का पर्दाफाश, दो लोग गिरफ्तार

Updated : May 18, 2024 17:01
|
Editorji News Desk

NEET UG 2024: नई दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो NEET परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों को प्रॉक्सी उम्मीदवार मुहैया कराता था. दो सलाहकार एजेंट, किशोरी लाल (निवासी राजस्थान) और प्रभात कुमार (निवासी बिहार), और प्रॉक्सी छात्रों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस इस संबंध में सलमान जो उत्तर प्रदेश का निवासी है और दो अन्य एजेंटों की तलाश कर रही है.

दिल्ली पुलिस के अधिकारी देवेश कुमार महला के मुताबिक, "हमें NEET परीक्षा के संबंध में 5 मई को शिकायत मिली थी कि मूल उम्मीदवार के बजाय प्रॉक्सी छात्र परीक्षा देने पहुंचे थे। हमने एफआईआर दर्ज की और मामले को स्पेशल स्टाफ को स्थानांतरित कर दिया। जांच के दौरान, हमने पाया कि कमीशन एजेंट/सलाहकार एजेंट उम्मीदवारों को अपने स्थान पर प्रॉक्सी उम्मीदवारों का उपयोग करने के लिए गुमराह करते हैं और इस संबंध में उनके परिवार और उनसे बड़ी रकम वसूलते हैं... हमें पता चला है कि उन्होंने कृत्रिम रूप से मूल की तस्वीरों को भी मिलाया है। प्रॉक्सी उम्मीदवार के रूप में और उन्हें फॉर्म पर चिपका दिया ताकि केंद्र पर उनकी पहचान न हो सके। हमने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है - किशोरी लाल (निवासी राजस्थान) और प्रभात कुमार (निवासी बिहार)। सलाहकार एजेंट हैं। हमने प्रॉक्सी छात्रों को भी गिरफ्तार किया है, हम सलमान (उत्तर प्रदेश के निवासी) और दो एजेंटों की तलाश कर रहे हैं"

NEET UG 2024

Recommended For You

editorji | भारत

Fake News: NEET PG 2024 की नई तारीखों को लेकर झांसे में न आएं, देखें WARNING!

editorji | भारत

Delhi University में LLB की परीक्षाएं स्थगित, आज से ही होना था एग्जाम

editorji | भारत

NEET विवाद पर पहली बार बोले PM Modi, संसद में पेपर लीक पर कही ये बड़ी बात

editorji | भारत

CSIR-UGC-NET की परीक्षा भी हुई कैंसिल, संसाधनों की कमी का दिया हवाला

editorji | भारत

'NEET परीक्षा रद्द नहीं की जाएगी...', शिक्षा मंत्री Dharmendra Pradhan का बड़ा बयान