NEET UG 2024 Paper Leak: 5 मई को हुई देशभर के करीब 24 लाख स्टूडेंट्स ने NEET की परीक्षा दी है इसको लेकर पटना, बिहार शरीफ, रांची में छापेमारी की गयी है . इन जगहों पर पेपर लीक की आशंका के मद्देनजर छापेमारी की गयी है. वहीं बिहार के कई शहरों में डमी कैंडिडेट्स और पेपर सॉल्वर को भी पकड़ा गया है. इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है
वहीं राजस्थान के कई शहरों में भी छापेमारी की गई है. बाड़मेर में परीक्षा के दौरान एक डमी कैंडिडेट पकड़ा गया. वो अपने छोटे भाई की जगह परीक्षा दे रहा था और खुद एमबीबीएस का छात्र है. दरअसल डमी कैंडिडेट का शक होने पर परीक्षा केन्द्र से पुलिस को जानकारी दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया. भरतपुर में भी एमबीबीएस के 3 छात्रों समेत 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है.