NEET-UG Result 2023 Declared: एनटीए की तरफ से मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने 99.99 पर्सेंटाइल के साथ नीट परीक्षा में टॉप किया है. दोनों ने 720/720 अंक (99.999901 प्रतिशत) प्राप्त किए है. NEET UG परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र NTA की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
बता दें कि नीट यूजी परीक्षा इसी साल 7 मई 2023 को हुई थी. परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की 4 जून 2023 को जारी किए गए. आंसर-की पर 6 जून तक ऑब्जेक्शन कराने का ऑप्शन था. आंसर-की ऑब्जेक्शन के आधार पर ही रिजल्ट जारी किया गया है.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यूजी (NEET UG) 2023 इस बार भारत के बाहर 14 शहरों समेत पूरे देश के 499 शहरों में स्थित विभिन्न 4097 विभिन्न केंद्रों पर आयोजित किया गया था. 07 मई को आयोजित हुई नीट यूजी परीक्षा में 97.7 प्रतिशत उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. करीब 20 लाख 87 हजार 449 कैंडिडेट्स ने अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए नीट यूजी का एंट्रेंस एग्जाम दिया था.
यहां भी क्लिक करें:
टॉप 10 टॉपर्स की लिस्ट
1. प्रबंजन जे
2. बोरा वरुण चक्रवर्ती
3. कौस्तव बाउरी
4. प्रांजल अग्रवाल
5. ध्रुव आडवान
6. सूर्या सिद्धार्थ एन
7. श्रीनिकेत रवि
8. स्वयं शक्ति त्रिपाठी
9. वरुण एस
10. पार्थ खंडेलवाल