NEET-UG Result 2023 Declared: नीट यूजी की रिजल्ट जारी कर दिया गया है और सबसे ज्यादा बाजी यूपी के छात्रों ने मारी है. NTA की ओर से बताया गया कि सफल हुए उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश से हैं. उसके बाद महाराष्ट्र और राजस्थान का नंबर है. उत्तर प्रदेश के सबसे अधिक 1.39 लाख उम्मीदवार सफल हुए हैं. महाराष्ट्र के 1.31 लाख और राजस्थान के 1 लाख से ज्यादा उम्मीदवार सफल हुए हैं. तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने इस वर्ष के एनईईटी-यूजी में शीर्ष स्कोर हासिल किया है. इस परीक्षा में कुल 20.38 लाख उम्मीदवारों में से 11.45 लाख ने सफलतापूर्वक परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया है.
टॉप 10 टॉपर्स की लिस्ट
1. प्रबंजन जे
2. बोरा वरुण चक्रवर्ती
3. कौस्तव बाउरी
4. प्रांजल अग्रवाल
5. ध्रुव आडवान
6. सूर्या सिद्धार्थ एन
7. श्रीनिकेत रवि
8. स्वयं शक्ति त्रिपाठी
9. वरुण एस
10. पार्थ खंडेलवाल
यहां भी क्लिक करें: NEET-UG Result 2023 Declared: नीट यूजी 2023 का रिजल्ट जारी, neet.nta.nic.in पर करें चेक
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यूजी (NEET UG) 2023 इस बार भारत के बाहर 14 शहरों समेत पूरे देश के 499 शहरों में स्थित विभिन्न 4097 विभिन्न केंद्रों पर आयोजित किया गया था. 07 मई को आयोजित हुई नीट यूजी परीक्षा में 97.7 प्रतिशत उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. करीब 20 लाख 87 हजार 449 कैंडिडेट्स ने अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए नीट यूजी का एंट्रेंस एग्जाम दिया था.
ऐसे चेक करें रिजल्ट