NEET-UG Result 2023 Declared: एनटीए की तरफ से मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. NEET UG परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र NTA की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत होगी.
बता दें कि नीट यूजी परीक्षा इसी साल 7 मई 2023 को हुई थी. परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की 4 जून 2023 को जारी किए गए. आंसर-की पर 6 जून तक ऑब्जेक्शन कराने का ऑप्शन था. आंसर-की ऑब्जेक्शन के आधार पर ही रिजल्ट जारी किया गया है.
यहां भी क्लिक करें: NEET-UG Result 2023 Declared: नीट यूजी 2023 का रिजल्ट जारी, प्रबंजन जे और बोरा वरुण चक्रवर्ती ने किया टॉप
ऐसे चेक करें रिजल्ट
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यूजी (NEET UG) 2023 इस बार भारत के बाहर 14 शहरों समेत पूरे देश के 499 शहरों में स्थित विभिन्न 4097 विभिन्न केंद्रों पर आयोजित किया गया था. 07 मई को आयोजित हुई नीट यूजी परीक्षा में 97.7 प्रतिशत उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. करीब 20 लाख 87 हजार 449 कैंडिडेट्स ने अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए नीट यूजी का एंट्रेंस एग्जाम दिया था.