Sarkari Naukri 2023: सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. आईसीएमआर- राष्ट्रीय पोषण संस्थान (National Institute of Nutrition) ने टेक्निकल असिस्टेंट टेक्नीशियन-1 एवं लेबोरेटरी अटेंडेंट-1 के 116 पदों पर भर्ती निकाली है. नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन प्रक्रिया 20 जुलाई से शुरू होगी जो 10 अगस्त तक चलेगी. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.nin.res.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
आईसीएमआर- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूट्रिशन के तहत तीन पोस्ट के लिए भर्ती निकाली गई है.
टेक्निकल असिस्टेंट के 45 पद
लेबोरेटरी अटेंडेंट- 1 के 38 पद
टेक्नीशियन-1 के 33 पद
इस भर्ती के लिए एनआईए की ओर से डिटेल नोटिफिकेशन 20 जुलाई को जारी किया जाएगा. नोटिफिकेशन के साथ ही एप्लीकेशन लिंक भी उसी दिन एक्टिव कर दिया जायेगा, उसके बाद उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे.
यहां भी क्लिक करें: Railway Recruitment 2023: इंडियन रेलवे में निकली भर्तियां, योग्य उम्मीदवार यहां करें आवेदन
फिलहाल इस भर्ती के लिए सिर्फ 20 जूलाई को नोटिफिकेशन की तारीख सामने आई है. अन्य जानकारी जैसे शैक्षिणक योग्यता, आयु सीमा, सैलरी. इन सब की जानकारी लिंक जनरेट होते समय सामने आ जाएगी.
इस भर्ती के लिए विस्तृत जानकारी aptonline.in के साथ ही www.nin.res.in पर भी प्राप्त की जा सकेगी.
नोटिफिकेशन लिंक जनरेट होने के बाद आवेदन पत्र भरने से पहले उम्मीदवार निर्धारित की गयी योग्यता और उम्र में बारे में जरूरी जानकारी पढ़ लें. उसके बाद ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में हिस्सा लें.
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और दस्तावेज सत्यापन से गुजरना होगा. वहीं इस भर्ती के लिए उम्र सीमा 18 साल से 35 साल तक रह सकती है. कुछ विशेष केटेगरी के लिए उम्र सीमा में छूट भी दा जा सकती है.