NPCIL Recruitment 2023: नौकरी के इंतजार में बैठे युवाओं के लिए न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCIL) की ओर से ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली गयी है. कुल 183 पदों पर ये भर्ती निकाली गई है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारी वेबसाइट www.npcil.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. आवेदन भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2023 है.
योग्यता और उम्र
इस भर्ती के लिए पद के हिसाब से योग्यता मांगी गई है. विभिन्न पदों के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं, 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार इसमें आवेदन कर सकते हैं. साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई (ITI) सर्टिफिकेट हो. गौर करने वाली बात ये है कि इस भर्ती के लिए अधिकतम आयु 31 जुलाई 2023 के अनुसार 24 साल होनी चाहिए. रिजर्वेशन के लिए उम्र में कुछ छूट गई है.
सैलरी
इस भर्ती के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवार के लिए स्टाइपेंड दिया जाएगा. एक साल का ITI कोर्स किए हुए उम्मीदवार को 7700 रुपये हर महीना, दो साल आईटीआई कोर्स किए हुए चयनित उम्मीदवार को 8855 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे.
कैसे होगा चयन ?
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन ITI पास अंकों के आधार पर होगा. आईटीआई अंकों के आधार पर कैंडिडेट को चयनित किया जाएगा और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार को ही आगे भर्ती के लिए बुलाय जाएगा. सिलेक्टेड कैंडिडेट को 1 साल की ट्रेनिंग की जाएगी.